इंडियन आर्मी में कर्नल पोस्ट पे है और ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बारे में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की भारत ने कैसे एयर स्ट्राइक किया। कुलगाम में हुवे आतंगवादी हमले का बदला इंडिया ने आतंगवादी कैंपो को तबाह करके बदला ले लिया गया है.

कर्नल सोफ़िया कुरैशी आखिर है कौन
कर्नल सोफ़िया कुरैशी: भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर है. कर्नल सोफ़िया कुरैशी 2016 के युद्धाभ्यास में कई देशों के टुकड़ी के साथ युद्धाभ्यास कर चुकी है,इस युद्धाभ्यास में चीन,जापान ,रूस ,ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिसाली देश शामिल थे. इसमें मात्र सोफ़िया कुरैशी ही महिला अधिकारी थी.
यह भी पढ़े :-a Masood Azhar:मसूद अजहर क्या सच में मारा गया
पति और दादा भी देश के सैनिक
कर्नल सोफ़िया कुरैशी का परिवार भी इंडियन आर्मी से जुड़ा हुआ है. उनके दादा भी सेना में थे और उनके पति भी सेना में एक ऑफिसर है. सोफ़िया कुरैशी शार्ट सर्विस के जरिये 1999 में सेना में शामिल हुई थी. उस वक़्त उनकी उम्र मात्र 17 साल की थी.

कर्नल सोफ़िया कुरैशी कहा की रहने वाली है
कर्नल सोफ़िया कुरैशी: सोफ़िया कुरैशी गुजरात के बड़ोदरा के रहने वाली है और वह बायो केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट की है. आज यानि 7 मई को पाकिस्तान पर सबूतों के साथ एयर स्ट्राइक की कहानी बताने वाली सोफ़िया कुरैशी ने पाकिस्तान की औकात बता दी है. वाकई में हमारी देश की बेटी ने आज बता दिया की बेटी भी कम नहीं है बेटो से.
Who is Sofia Qureshi : कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने पाकिस्तान को दिखा दी उसकी औकात ?
News Nation16.6M subscribers
Join
<__slot-el>
Subscribe