डोनाल्ड ट्रम्प सपथ के बाद जबरदस्त एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का 47 ये पर्सिडेंट बने|शपथ लेते ही ट्रंप ने लगा दी इमरजेंसी अमेरिका में.....
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47 पेरिसेडेंट के रूप में शपथ ली है |कल रात 10.30 भारतीय समय अनुसार पेरिसेडेंट की शपथ ली | ट्रंप अमेरिका के दूसरे बार राष्ट्रपति शपथ ली.ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी हिल मी सपथ ली.और अनहोने पहले भासन में एक के बाद एक एक्शन लिया|
ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कौन कौन से बड़े एक्शन लिए|
(1) दूसरे देसो के प्रोडक्शन पर टैक्स लगेगा.(2) शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव करेंगे. (3) गैर परवासियो की एंट्री पर प्रतिबंध लगाएगा.(4)मेक्सिको बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए इमरजेंसी लगाएंगे.(5)ड्रग माफिया को अतंगवाड़ी घोसित कर दूंगा (6)बिदेसी गिरोह को ख़तमे के लिए सत्रु आधुनिक लागू करेंगे. (7)गल्फ मैक्सिको का नाम बदल कर गल्फ अमेरिका करेंगे.(8)अमेरिका की सेना दूसरे देसो की जंग में हिसा नहीं लेगी.(9)पनामा नहर को वापस ले लिया जाएगा.(10)अमेरिकी एस्ट्रोनेट मंगल ग्रह पार हो जाएगा.(11)ट्रांस जेंडर सिस्टम ख़त्म किया जाएगा सिर्फ दो ही जेंडर होंगे पुरुष और महिला.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन कौन सामिल हुआ
ट्रंप के शपथ समारोह में जानी मानी हस्तिया सामिल हुए टेक कंपनी से सीईओ सामिल हुए| -मेटा के सीईओ मार्क गुकारबर्ग टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जो कि मस्क ने 300 मिलियन दान दिया था