JASPRIT BUMRAH OUT:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक आयोजन होने है। आठ टीमों के इस टूर्नामेट में कई बड़े खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके है। मंगलवार देर रत बीसीसीआई ने ये ट्वीट करके जानकारी दी की बुमराह जो पीठ के चोट से जूझ रहे है ,वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। बुमराह

NCA ने फिट घोसित किया फिर भी बाहर क्यों हुए बुमराह ??
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में आखरी बदलाव की अंतिम डेट 12 फ़रवरी है। सभी टीमों ने अपनी प्लेयर्स की नाम की घोसित कर चुकी है। भारत की माने तो भारत ने भी अपनी टीम घोसित कर चुकी है ,लेकिन एक न्य अपडेट सामने आ रहा है जिसमे जसप्रीत बुमराह को चोट के कारन टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की माने तो NCA ने जसप्रीत बुमराह को फिट घोसित कर दिया था। परन्तु बीसीसीआई ने मंगलवार देर रत यह घोसना की जसप्रीत बुमराह टीम के हिंसा नहीं होंगे।

बुमराह के अलग होने से भारतीय टीम की मुस्किले बढ़ सी गयी है
भारतीय टीम के कोच गंभीर कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजित अगरकर की मुस्किले बढ़ सी गयी है। अब चर्चा जोरो पे है की आखिर बुमराह की जगह कीन्हे टीम में शामिल किया जाये। भारतीय तेज बॉलिंग के क्रम में देखा जाये तो बुमराह एक तुरुप के एक्का थे परन्तु वो अब चोट से बाहर है। इसलिए कप्तान और कोच की समस्या और बढ़ सी गयी है।
jasprit bumrah out: बुमराह को लेकर 2022 में भी जल्दबाजी दिखाई गयी थी2022 में भी बुमराह को लेकर की गयी थी जल्दबाज
सूत्र ने बताया, ‘काफी रिस्क था और अगर बुमराह किसी मैच के दौरान फिर से चोटिल हो जाते हैं तो यह पूरी तरह से शर्मिंदगी की बात होती। नितिन पटेल की अगुआई वाली एनसीए ने इससे पहले 2022 में भी बुमराह को लेकर जल्दबाजी की थी और टी20 विश्व कप 2022 से पहले बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेलने को कहा था। इसने बुमराह की चोट को और बढ़ा दिया था। तब चयन समिति की अगुआई चेतन शर्मा कर रहे थे। इसलिए अगरकर कोई चांस नहीं लेना चाहते थे। यह भी बात सामने आई है कि बुमराह ने अब तक पूरे दम के साथ गेंदबाजी शुरू नहीं की है और जो लोग इस बारे में जानते हैं उनका कहना है कि इतने कम समय में मैच फिट होना काफी मुश्किल है।
read more:-Champions Trophy से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah? Bumrah reaches Bengaluru for injury assessment
NewsBook1.39M subscribers
<__slot-el>
Subscribe