Ranveer Allahbadia news:रणवीर अलहाबादिया को सताया गिरप्तार होने का डर ,आनन फानन में उठाया ये कदम ?

Spread the love

भारत के मशहूर इन्फ्लुएंसर रणवीर अलहाबादिया जो एक फेमस youtuber भी है ,जिन्हे भारत के हर युवा वर्ग के लोग उन्हें जानते है। आज वो कुछ कारन से छुपते फिर रहे है।अगर बात करे रणवीर अलहाबादिया के बारे में तो वे विअर बाइसेप के नाम से भी मशहूर है।उनके ऊपर FIR महाराष्ट्र और असम में हुए है ,इस FIR के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटया है। परन्तु अभी सुप्रीम कोर्ट में उनकी केस की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

रणवीर अलहाबादिया
ranverr allabadia news

आखिर क्यों रणवीर अलहाबादिया अचानक से खबरों में आये

रणवीर अल्हावादिया की मुसीबते कम नहीं हुई है। वो लगातार हर सोशल साइट में ट्रेंड रहे है। इसके पीछे की वजह उनके फूहड़ बयानबाजी है जो उन्होंने इंडिया गॉट लेटेंट में दिया था ,जिनके वजह से पुलिस उन्हें ढूंढ रही है और वो भागते फिर रहे है। सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक याचिका दायर की. इसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की.  मगर वहां भी उनकी दाल नहीं गली. सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया को फिलहाल राहत देने से इनकार कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबाद की याचिका पर सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए समय न होने का हवाला दिया. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि दो या तीन दिन में केस लिस्ट हो जाएगा. तब जाकर सुनवाई होगी. दरअसल,असम में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने भी मामले दर्ज किए हैं.

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने CJI से जल्द सुनवाई की मांग की.इस पर सीजेआई संजीव खन्ना ने वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि मामले को जल्द ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. वकील कील अभिनव चंद्रचूड़ पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं. वही रणवीर इलाबाबादिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे.

यह भी पढ़े :जसप्रीत बुमराह चोट के कारन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए

क्या है इंडिया गॉट लेटेंट शो ?

इंडिया गॉट लटेंट हिंदी भाषा का एक शो है जिसके होस्ट करने वाला भारत के youtuber समय रैना है ,जिसमे भारत के अलग अलग इलाके के व्यक्ति अपना टैलेंट इस शो में अपना टैलेंट दिखाने के लिए आते है। इसी शो में आशिस चंचलानी और रणवीर अलहाबादिया जो दोनों एक मशहूर youtuber है। ये दोनों जज के रूप में इस शो में पहुंचे थे। शो के दौरान ही रणवीर अल्हाबादिया ने फूहड़ कमेंट की थी जिसके कारन विवादों में आ गए।

रणवीर अल्लाहबादिया के पास कितने सम्पति है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया की कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये आंकी गई हैं,जो उनके सभी बिजनेस काम, ब्रांड डील्स, पॉडकास्ट और यूट्यूब शो से आती है,रणवीर अल्लाहबदिया हर महीने लगभग 40 लाख रुपया की कमाई करते है। उनकी आय के प्रमुख स्रोत यूट्यूब एड्स ,ब्रांड स्पॉन्सरशिप ,रॉलिटी एंड परमोशन से आती है। 2024 तक उनकी कूल सम्पति लगभग 60 करोड़ रुपया थी। रणवीर ने 2022 में फोबर्स 30 अंडर 30 एशिया में अपना आस्थान बनाया था। आपको बता दे पीएम मोदी से हो चुके है पुरस्कृत।

रणवीर अल्लाहबदिया की स्कूल की बात करे तो।

रणवीर अल्लाहबदिया का जन्म 1 जून 1993 को मुंबई में हुवा था। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढाई की। इसके बाद उन्होंने 2015 में डोवारकदास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ इंगिनिरयरिंग से इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार में बीटेक की डिग्री प्राप्त की।

यूट्यूब चैनल और लोकप्रियता।

रणवीर अल्लाहबदिया 7 यूट्यूब चैनल संचालित करते है ,जिनके कूल मिलाकर 12 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है उनके चैनल पे फिटनेस ,सेल्फ इम्प्रूवमेंट प्रेरक बाते और पॉड कास्ट बाते आधारित कंटेंट उपलब्ध रहता है।

यह भी पढ़े

Read More:-Ranveer Allahbadia Controversy के सबक | Comedians को Criminals मत बनाओ | Samay Raina | RJ Raunak

RJ Raunac4.54M subscribers

<__slot-el>

Subscribe

<__slot-el>

1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top