narendra modi:सच में रिटायर हो जायेगे PM नरेंद्र मोदी,जानिए क्या कहता है बीजेपी का नियम

Spread the love

narendra modi:शिवसेना संजय राउत ने दवा किया है की PM मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में गए थे. वहा उन्होंने अपना रिटायरमेंट की चर्चा की. इसके साथ ही राउत ने PM मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल उठाय। उन्होंने कहा की अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा।

यह भी पढ़े :Rashmika Mandanna:आखिर किन वजहों से ट्रोल हो रही है रश्मिका मंदाना वजह जान कर आप चौक जायेंगे?

pm narendra modi or sanjay raut
pm narendra modi or sanjay raut

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उम्र

narendra modi:PM नरेंद्र मोदी सितम्बर 2025 को 75 साल का हो जायेगे जिसके कारन PM मोदी की रिटायरमेंट के बारे में चर्चा जोर सोर से होने लगी है. इस चर्चा की शुरुवात उस वक़्त हुई जिस वक़्त PM मोदी कई सालो बाद आरएसएस के कार्यालय गए थे. इसके बाद शिवसेना के बरिये नेता संजय राउत ने सोमबार को ये दवा किया की PM नरेंद्र मोदी रियायरमेंट लेने वाले है. तभी से नरेंद्र मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी है.

संजय राउत का क्या है दवा

शिवसेना के नेता संजय राउत ने दवा किया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितम्बर 2025 में 75 बर्ष के हो जाएंगे इसके बाद वह रिटायर हो जायेगे। शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है की प्रधानमंत्री का आरएसएस मुख्यालय जाना रिटारमेंट का चर्चा होने का बिसय बना हुवा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ये भी दवा किया है की आरएसएस का एक ही निति है की कोई नेता अगर 75 साल का हो जाता है तो उसे रिटायर हो जाना चाहिए।

आरएसएस ही तय करेगा की कौन होगा बीजेपी का अध्यच्छ

narendra modi:शिवसेना संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा की आरएसएस ही तय करेगी की बीजेपी का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने ये भी कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब समय पूरा हो चूका है. अब आरएसएस भी बदलाव चाहती है. आपको बता दे की इतिहास में दूसरी बार है की कोई प्रधानमंत्री का आरएसएस मुख्यालय का दौरा। इसके पहले अटल बिहारी बाजपेयी ने सन 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल में आरएसएस मुख्यालय गए थे.

सीएम फडणवीस ने संजय राउत की दवा को गलत बताया
pm modi
fandawis or sanjay raut

narendra modi:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के बरिष्ठ नेता फणडवीस ने संजय राउत के दावों को गलत बताया है. फणडवीस ने कहा की PM मोदी अभी के सालो ताल देश की सेवा करते रहेंगे वह अभी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उनके उत्तराधिकारी को खोजने की कोई जरुरत नहीं है नरेंद्र मोदी हमारे नेता है और बने रहेंगे।

read more:-PM Modi Nagpur Visit पीएम मोदी के नागपुर दौरे के बाद Sanjay Raut का बड़ा बयान वनइंडिया हिंदी

Oneindia Hindi | वनइंडिया हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top