ananya birla net worth:जाने अनन्या बिरला कितनी करोड़ की मालकिन है

Spread the love

ananya birla net worth:अनन्या बिरला ने बिज़नेस के अलावा सिंगिंग की दुनिया में भी अपना अच्छा नाम कमाया है,लेकिन अब अनन्या ने होल्ड ओन ,और लिविन द लाइफ,जैसे हिट इंग्लिश सांग्स के लिए पहचाने जाने वाली अनन्या बिरला ने सिंगिंग से बिदाई लेंव का ऐलान किया है।

ananya birla net worth
ananya birla net worth

यह भी पढ़े:-sheikh hasina:बांग्लादेश में जल्द वापसी करने वाली है सेख हसीना ?

कौन है अनन्या बिरला

ananya birla net worth:अनन्या बिरला आदित्य बिरला ग्रुप के हेड कुमार मंगलम बिरला की बड़ी बेटी है. अनन्या इंग्लिश सांग्स के लिए काफी फेमस सिंगर है. अनन्या बिरला ने पोस्ट करके अपने फैंस को बताया की अब मैं सिर्फ बिज़नेस पर ही फोकस करना चाहती हु।

किस किस कंपनी का मालकिन है

आपको ये बता दे की अनन्या बिज़नेस में एक कंपनी सवतंत्र मइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी कुरोकार्ट, इन दोनों कंपनियों को अनन्या बिरला ही संभालती है. अनन्या बिरला देश की सबसे आमिर घर की बेटी है।

अनन्या बिरला की नेट वर्थ

ananya birla net worth:एक रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या बिरला की नेट वर्थ करीब 13 बिलियन डॉलर आकि गयी है. लेकिन अनन्या की इनकम सार्वजनिक रूप से कही दर्ज नहीं है. उनकी दो कंपनियों की सीईओ होने की वजह से उनकी तगड़ी नेटवर्थ से हर कोई वाकिफ है. बेसक उनकी कोई रियल नेट वर्थ सामने नहीं है लेकिन आपलोग ये अंदाजा लगा ही सकते है।

अनन्य बिरला के पिता और पढाई

अनन्या बिरला ने अपनी पढाई मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की. इसके बाद उन्होने यूके में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से अस्त्रास्त्र और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. फोब्स की रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अनन्या बिरला के पिता कुमार मंगलम बिरला देश के 9वे नंबर पर सबसे अमीर बयक्ति की गिनती में आते है.

ananya birla husband
ananya birla husband
अनन्या बिरला के हस्बैंड

ananya birla husband:अनन्या बिरला की शादी 2018 में आदित्य बिरला से हुई थी. अनन्य बिरला के हस्बैंड भी एक भारतीय उधोगपति है,जो आदित्य बिरला समूह का सस्थापक है. उनके पिता बसंत कुमार बिरला, भी एक पर्सिद उधोगपति है. आदित्य बिरला ने अपने पिता को बेवसाय को आगे बढ़ाया और इसे बैसविक स्तर का कंपनी बना दिया।

Read More:-अरबों की कंपनी खरीदने वाली Ananya Birla की पूरी कहानी, Economy को लेकर खुशखबरी?| Kharcha Pani Ep 722

The Lallantop33M subscribers

Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top