Maulana Masood Azhar:मसूद अजहर जो एक पाकिस्तानी नेता और जैस ए मोहम्मद का सरगना है। जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहता है ,और भारत के खिलाफ हमेशा आतंकवादी गतिविधीओ में उसका नाम जुड़ता रहता है। भारत उसे आतंकवादियों की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल किया है।

Maulana Masood Azhar :पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था मसूद अजहर ?
यह भी पढ़े :-Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान पे 9 जगहों पे एयर स्ट्राइक करके कुलगाम आतंकी हमला का बदला लिया
पुलवामा में 14 फ़रवरी 2019 को पाकिस्तान के जैस ए मोहम्मद के द्वारा कराया गया हमला में भी मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही था। उसने ही यह हमला सुन्योजित तरिके से CRPF के काफिले पे हमला करवाया था जिसमे काफी CRPF जवानो ने अपनी जान गवा बैठे थे।
मसूद अजहर का पूरा परिवार खाक में मिला दिया गया ?

Maulana Masood Azhar:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुरे भारत में आक्रोश था ,इस हमले की जिम्मेदारी जैस ए मोहम्मद संगठन का ही एक हिस्सा TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद से ही भारत की आम जनता पाकिस्तान से बदले की तैयारी के लिए उत्सुक थे। कल बीती हुई रात ऑपरेशन सिन्दूर तहत पाकिस्तान में हुए हमले से मसूद अजहर के पूरी फॅमिली को मार गिरया लेके मसूद अजहर ने ये बुला की कास हमे भी इस हमले भी मर दिया होता।
India Pakistan War: मारा गया Masood Azhar का पूरा परिवार? पाकिस्तान में मातम! Attack News|Airstrike
Zee News40.4M subscribers
<__slot-el>
Subscribe