Govinda Divorce:अभिनेता गोविन्दा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल बाद तलाक हो सकता है ?

Spread the love

Govinda Divorce:अभिनेता गोविन्दा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल बाद तलाक हो सकता है ?अभिनेता गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा को लेकर कई तरह की अफवाहे चल रही है,कुछ सोशल मीडिया का दावा है की गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता शादी के 37 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो सकता है।गोविन्दा 90 के दशक के एक बड़े अभिनेता है,वह बहुत से हिट फिल्मे दे चुके है अभी वह आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रह रहे है आइये उनके तलाक के बारे में बात करते है।

govinda  divorce
govinda

तलाक पे क्या बोले गोविंदा

Govinda Divorce:कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब गोविंदा से उनकी वाइफ सुनीता आहुजा तलाक के बारे में पूछा गया तो गोविंदा ने कहा की मैं अभी अपने फिल्म के प्रोग्रेस में हु,वही गोविंदा के मैनेजर ससी सिन्हा ने कहा की कपल के बीच आना कनि और अभी दिक्कत में है। जबसे परिवार के सदस्य ने कुछ स्टेटमेंट बोले है ,इसके अलावा कुछ नहीं है। गोविंदा अपने फिल्म की शुरुआत कर रहे है ,इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रह रहे है. हम अपने वाइफ सुनीता आहुजा के बीच मामला को सुलझाने की कोसिस कर रहे है बस।

अभिनेता गोविन्दा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल बाद तलाक हो सकता है

Govinda Divorce:90 के दशक के अभिनेता गोविंदा और वाइफ सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरे आ रही है,हालांकि गोविंदा और उनकी वाइफ का अभी कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है ,मगर कहा जा रहा है की दोनों ग्रे डाइवोर्स ले रहे है। क्या होता है ग्रे डाइवोर्स आइये आपको बताते है।

Govinda divorce news
Govinda-Sunita-

ग्रे डाइवोर्स क्या होता है

अभिनेता गोविन्दा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल बाद तलाक हो सकता है ?ग्रे डाइवोर्स तब होता है जब कोई कपल 50 बर्ष से जायदा का हो जाता है ,या दोनों का शादी लम्बे वक़्त हो चूका हो ग्रे का मतलब सफेद बालो से होता है,यानि आप तब तलाक ले जब आपकी बाल सफेद हो चुके हो। या आप अपने पार्टनर के साथ लंबे वक़्त गुजार चुके हो। गोविंदा और सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल हो चुके है अगर उनके बीच तलाक होती है तो वो ग्रे डाइवोर्स कहलायेगा।

गोविंदा और सुनीता की शादी

जिसमे उन्होने ने बताया की सुनीता आहूजा की की बड़ी बहन गोविंदा की मामी लगती है। उनका नाम अनीता है,जो गोविंदा के मामा आनंद सिंह की वाइफ है। स्ट्रगल के 3 साल गोविंदा अपने मामा यहाँ रहे। जहा सुनीता का आना जाना ज्यादा था यही एक दूसरे से मिले और प्यार हो गया और साल 1978 को 11 मार्च के दिन दोनों ने शादी ली।

ये भी पढ़े:-भारत ने पाकिस्तान को फिर एक बार हराया

Read More:-30 साल की मराठी एक्ट्रेस से अफेयर! गोविंदा पत्नी से लेंगे तलाक? Truth Behind Govinda’s Divorce

Ujjawal Trivedi618K subscribers

Join

<__slot-el>

Subscribe

<__slot-el>

314

आखिर कब कैसे दोनों एक दूसरे से मिले थे

हिंदी जगत की जाने मने अभिनेता गोविंदा की तलाक की खबरे आ रही है ऐसे में लाजमी है की सब कोई ये जानने को उत्सुक है की आखिर सुनीता और गोविंदा कब एक दूसरे से मिले थे ,सुनीता आहूजा गोविंदा की ममी की बहन है ,उनसे सदी करके उन्होंने पुरे बॉलीबुड को चौका दिया था। खबरे की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की गोविंदा की अफेयर्स मराठा की एक एक्ट्रेस के साथ चल रही है ,जिसके कारन दोनों पति पत्नी में तलाक की खबरे आ रही है।

गोविंदा और सुनीता के कितने बच्चे है

बॉलीबुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा की सदी 37 वर्ष पहले सुनीता आहूजा से हुई थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई जिसकी मौत मात्र 4 महीने में ही हो गयी। गोविंदा ने एक enterview ने बताया था की पहली बेटी premature जन्म ली थी जिसके कारन उसकी मौत मात्र 4 महीने में हो गयी। उसके बाद उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम नर्मदा आहूजा जो अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर ली ,उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम यशवर्धन आहूजा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top