Housefull 5 Box Office Collection Day 2 : ‘हाउसफुल 5’ दूसरे दिन बनी बवंडर, आज तिनके की तरह तोड़े 14 फिल्मों के रिकॉर्ड?

Spread the love

Housefull 5 Review In Hindi : हाउसफुल 5 को क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। आज फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। ऐसे में अब ‘हाउसफुल 5 के शनिवार के दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं क्या रहा वीकेंड पर हाल.

Housefull 5 Box Office Collection Day 2
Housefull 5 Box Office Collection Day 2

Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 बीते कई दिनों से चर्चाओं में रहने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. हाउसफुल 5 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूस किया है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसी स्टार कास्ट है. आइए जानते हैं कैसी फिल्म.

यह भी पढ़े :-Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Match Scorecard: RCB ने पहली बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, 9 साल बाद किताबी मुकाबले में मारी बाज़ी

हाउसफुल 5 की स्टोरी

Housefull 5 Box Office Collection Day : हाउसफुल 5 की कहानी रंजीत 100वें जन्मदिन के साथ शुरू होती है. जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी है, लेकीन रंजीत की मौत हो जाती है. फिर आते हैं तीन जौली और तीनों ही दावा करते हैं कि वो असली जौली हैं. फिर एक डॉक्टर का कत्ल हो जाता है. अब कातिल कौन है और असली जौली कौन है ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. लेकिन कहानी बिना सिर पांव की है. कॉमेडी के नाम पर कुछ भी किया गया है. फिर जिसे तरह से एक्ट्रेसेस को दिखाया गया है, वह पूरी तरह से गलत लगता है. साजिद नाडियाडवाला ने इसकी कहानी लिखी है, तो ऐसे में वह पूरी तरह से चूके हैं. 

हाउसफुल 5 का डायरेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Day 2:हाउसफुल 5 के डायरेक्शन की बात करें तो तरुण मनसुखानी ने जरा सी भी मेहनत नहीं की है. सॉलिड कहानी पर फ्रेंचाइजी को गढ़ने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने कहानी के नाम पर हवाई पुल बांध दिए और फिल्म हंसाने की बजय पकाती नजर आती है. इस तरह वह इस फिल्म के साथ कुछ भी नया देने में कामयाब नहीं रहे हैं.

हाउसफुल 5 में एक्टिंग

Housefull 5 Box Office Collection Day 2:हाउसफुल 5 में एक्टिंग के नाम पर सभी ओवरएक्टिंग करती नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी की जान हुआ करते थे. लेकिन वो भी ओवरएक्टिंग के शिकार हो चुके हैं. सीनियर एक्टर होने के बावजूद डबल मीनिंग डायलॉग दबकर बोल रहे हैं. फिल्म में सिर्फ नाना पाटेकर ही हैं जो कुछ इम्प्रेस करते हैं, बाकी सितारे जूझते नजर आते हैं.

हाउसफुल 5 में वर्डिक्ट

Housefull 5 Box Office Collection Day 2:अगर आप इस फ्रेंचाइजी और अक्षय कुमार के फैन हैं तो इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं. अगर आप ऐसी कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें सॉलिड कहानी हो, गुदगुदाने वाले पल हों और एक्टर एक्टिंग करें ओवरएक्टिंग नहीं तो हाउसफुल आपके लिए नहीं है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 2
Housefull 5 Box Office Collection Day 2

रेटिंगः 2 स्टार
डायरेक्टरः  तरुण मनसुखानी
कलाकारः  अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा

ईद पर दिखाया कमाल

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 24.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. वहीं फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक दूसरे दिन 10:25 बजे तक 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि आज के आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.

जानें कैसी है हाउसफुल 5, देखें वीडियो

Housefull 5 Box Office Collection, Akshay Kumar, Ritesh D, Housefull 5 2nd day collection Worldwide,

AKB Media2.15M subscribers

Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top