Indian Idol Season 15 Grand Finale Date:इंडियन आइडल जो भारत की एक मशहूर टीवी शो है जो ख़त्म होने की कगार पर है। ये सीजन कई मामलो में शानदार रहा है ,इंडियन आइडल सीजन 15 की शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी लगातार 5 महीनो की शानदार सफलता के बाद यह शो अपने समाप्ति के कगार पर है।

आखिर क्या है टीवी शो ?
अगर हम बात करे इस टीवी सीरियल की बात करे तो यह टीवी सीरियल भारत की उभरती हुई प्रतिभा जो संगीत में कुछ मुकाम बनाना चाहती है ,उसे यह एक राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करती है। इसमें देश के अलग अलग हिस्सों से प्रतिभागी अपनी संगीत की प्रतिभा दिखाने आते है ,और राष्ट्र स्तर अपनी पहचान बनाते है।
आखिर कब है Indian Idol Season 15 Grand Finale Date ?
भारत की एक मशहूर टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर 2024 में हुई थी यह शो आज समापन की और इस शो का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल 2025 को है।
फिनाले की रात भारत की दो मशहूर कलाकार कौन आने वाली है ?
90 के दशक की दो जानी मानी अभिनेत्रियां जो अदाओ से सबको मंत्रमुग्ध कर देती थी ,वो दोनों इंडियन आइडल की फिनाले में आने वाली है। वो दोनों अभिनेत्रियों के नाम राँबिना टंडन और शिल्पा शेट्टी है।

Indian Idol Season 15 Grand Finale Date इस शो के आखिर जज कौन आइये जानते है ?
अगर बात करे Indian Idol Season 15 Grand Finale Date इस शो के जज के बारे में तो हम आपको बता दे की इस शो की जज मशहूर रैपर बादशाह,संगीतकार विशाल दादलानी और मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल है।
ये है टॉप 6 कंटेस्टेंट
अगर 6 टॉप कंटेस्टेंट की बात करे तो मानसी घोष, सुभाजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और Anirudh Suswaram हैं। ये सब एक से बढ़कर एक है, जो अपने परफॉरमेंस से सबका दिल जित लेते है ,जो अपने गानो से सबका दिल जित लेते है लोग उनके गायकी पे झूमने पे मजबूर हो जाते है।