IPL Abhishek Sharma:अभिषेक शर्मा ने IPL में एक नया इतिहास रच दिया ?

Spread the love

अभिषेक शर्मा ने IPL में एक नया इतिहास रच दिया। अभिषेक ने 40 गेंदों में 100 रन बनाया और फिर 132 रन के निजी स्कोर पे पहुंचते ही नया इतिहास रच दिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज 6 शतक था.

IPL Abhishek Sharma
IPL Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा का पहला शतक

IPL Abhishek Sharma:अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी प्रदर्सन करते हुए Abhishek Sharma ने IPL करियर का पहला शतक लगाया। अभिषेक ने महज 40 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। यह IPL इतिहास का छठा सबसे तेज शतक था. इसी के साथ अभिषेक शर्मा अब क्रिस गेल और ट्रैविस हेड के क्लब में शामिल हो गए.

यह भी पढ़े:-ananya birla net worth:जाने अनन्या बिरला कितनी करोड़ की मालकिन है

अभिषेक और हेड के बीच रनो की साझदारी

IPL Abhishek Sharma:किंग्स11 पंजाब के खिलाफ अभिषेक और हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 171 रनो की साझदारी की अभिषेक और हेड के बीच हैदराबाद के लिए IPL इतिहास की दूसरी बड़ी साझदारी है. उनसे पहले ये कारनामा जांनी बेयसटो और डेविड वार्नर के बीच 185 रनो की साझदारी हुई थी.

IPL Abhishek Sharma
IPL Abhishek Sharma

खत्म किया रनो का सूखा

IPL Abhishek Sharma:इस सीजन की बात करे तो Abhishek Sharma रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. इस सीजन की 5 परियो में वह केवल 51 रन ही बना पाए थे. जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन था. कई लोग उनको टीम से ड्राप करने के लिए सोचने लगे थे. लेकिन पंजाब के खिलाफ हैरतअंगेज पारी खेल कर आलोचना करने वालो की मुँह बंद कर दिया।

Read more:-IPL 2025:Abhishek Sharma की Punjab Kings के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी नहीं देखी तो काफी कुछ मिस कर दिया

The Lallantop33M subscribers

Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top