Kumar Vishwas daughter age: जानिये कौन है भारत के दिग्गज कवि के दामाद ?

Spread the love
Kumar Vishwas daughter age
Kumar Vishwas daughter

Kumar Vishwas daughter age: 26 वर्षिय अग्रता शर्मा मशहूर कवी कुमार विशवास की बेटी की हाल ही में पवित्र खंडेलवाल से सादी हुई है जो की एक मशहूर दिल्ली के बड़े बिजनेस मैन है |

इसे भी जरूर पढ़े : Govinda Divorce:अभिनेता गोविन्दा और उनकी वाइफ सुनीता आहुजा की शादी के 37 साल बाद तलाक हो सकता है ?

Kumar Vishwas daughter age

कुमार विश्वाश की बड़ी बेटी जिनका नाम अग्रता शर्मा है. इनका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था वर्तमान में इनकी उम्र (agrata sharma age) 26 वर्ष है | इनकी सादी हाल ही में हुई है जिसके कारन ये सुर्खियों में बनी हुई है,आपको बता दे की पवित्र खंडेलवाल ( pavitra khandelwal) एक मशहूर डेयरी प्रोडक्ट कम्पनी ALT FOOD के सीएफओ और सीओ फाउंडर है। आपको ये भी बता दे की अग्रता शर्मा भी लंदन से आर्ट डिजाइनिंग की पढाई की है।

क्या करती हैं अग्रता शर्मा?

वहीं कुमार विश्वास की बेटी की बात करें तो अग्रता ने गाजियाबाद से स्कूलिंग की और इसके बाद इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की। वे भी अपने पिता की तरह ही क्रिएटिव फील्ड में सक्रिय हैं और एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। वे ‘Digital Khidki‘ नाम की एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं, जो डिजिटल ब्रांडिंग और प्रमोशन का काम करती है।

सादी में उपस्थित दिग्गज नेता

आपको बता दे की इनकी सदी उदयपुर की पिछौला झील के किनारे सितारा पैलेस के लीला होटल में उनकी सादी हुई, तथा बुधवार को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया गया,खबरों की माने तो जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री अमित शाह जैसे भारत के मशहूर दिग्गज शामिल हुए थे।

Kumar Vishwas Family

कुमार विश्वास के पिता का नाम चंद्रपाल शर्मा तथा माँ का नाम रमा शर्मा है ,इनकी सादी मंजू शर्मा से हुई है ,जो एक लेखक है। उनकी दो पुत्रिया है जिनके नाम अग्रता शर्मा और कुहू शर्मा है।

सदस्यनाम
पिताचंद्रपाल शर्मा
माँरमा शर्मा
पत्नीमंजू शर्मा
पत्नी का पेशालेखक
पुत्रियाँअग्रता शर्मा, कुहू शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top