kunal kamra:कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है,कुणाल कामरा के वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया है. जिसमे आरोप लगाया गया है की कुणाल कामरा ने एक आयोजन में लाइव डुप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये थे. कॉमेड्यन कोई भी हो अक्सर विवादों में रहना चाहते है.

यह भी पढ़े :- Rashmika Mandanna:आखिर किन वजहों से ट्रोल हो रही है रश्मिका मंदाना वजह जान कर आप चौक जायेंगे?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने क्या कहा एकनाथ सिंधे को
kunal kamra:कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म दिल तो पागल है के गीत पर पैरोडी बनाया है. इस गीत के जरिये उनहोने महाराष्ट्र के डुप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे पर तीखे कमेंट किये। कुणाल कामरा के इस बयान पे शिवसेना सेना के कार्यकर्ता ने उस हैबिटेट कॉमेडियन के स्टूडियो में तोडफ़ोड़ किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तजा बड़े बोल को लेकर कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा है की उन्हें देशद्रोही वाले बयान पे पछतावा नहीं है.

शिवसेना का प्रतिक्रिया
kunal kamra:कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद गहराते हुए नजर आ रहा है कुणाल कमरा ने माफ़ी तक नहीं मांगी ?शिवसेना नेता ने कहा है की कानून सबके लिए सामान है. वह कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओ की कारवाई का समर्थन नहीं करते गिरीह राज्य मंत्री ने यह भी कहा है की शिवसैनिकों का गुस्सा समझना चाहिए। उन्होंने कहा है की कुणाल कामरा का लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. पता लगते ही उसपे सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Read more:-Kunal Kamra Controversy: Eknath Shinde पर बोलकर बुरे फंसे कुणाल कामरा, क्या बोले नेता? | Aaj Tak
Subscribe