Nitish Kumar Reddy:नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरे टेस्ट में ही बनाया बड़ा कीर्तिमान, दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ जुड़ गया नाम?

Spread the love

Nitish Kumar Reddy:एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड की तिकड़ी ने भारत को दो बार ऑल आउट किया। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी इस मुकाबले में इतिहास रचा.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास

भले ही यह मैच भारतीय टीम या उनके फैंस के लिए इतना यादगार नहीं रहा. लेकिन 21 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबका दिल जीता. उन्होंने बल्लेबाजी में सबको इम्प्रेस किया. इसी के साथ उन्होंने दूसरे टेस्ट में ही इतिहास रच दिया. दरअसल, दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं नितीश कुमार रेड्डी, जो अपनी चार शुरुआती टेस्ट इनिंग्स में से तीन में टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं. उनसे पहले सुनील गावसकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में ऐसा किया था. रेड्डी की चार टेस्ट पारियां अब तक इस प्रकार रही हैं- 41,38,42,42.

यह भी पढ़े :-Bihar Pension Scheme: बिहार में पेंशन की राशि ढाई गुना बढ़ी, 1.11 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये जाने अपडेट ?

केवल 81 ओवर कर सके बैटिंग

भारतीय बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में कुल 81 ओवर्स ही बैटिंग कर सके. ऑस्ट्रेलिया ने महज सात सेशन के अंदर जीत दर्ज की जो गेंदों के हिसाब से भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा टेस्ट मैच है. इस मैच में संभावित 2700 गेंदों में से महज 1031 गेंदें डाली गईं। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 128 रन से करते हुए पहले ओवर में ही ऋषभ पंत (28) का विकेट गंवा दिया. नितीश कुमार रेड्डी (42 रन, 47 गेंद) ने जज्बा दिखकर टीम का स्कोर 175 रन तक पहुंचाया और पारी की हार टालने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 19 रन के लक्ष्य को हासिल करने की औपचारिकता सिर्फ 20 बॉल में पूरी कर दी.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

करोड़ों में है नीतीश की संपत्ति 

Nitish Kumar Reddy:भले ही सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को शुरुआती दौर में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आज उनके पास करोड़ों की दौलत है. टीम इंडिया की ओर से सभी फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले नीतीश रेड्डी आईपीएल से भी करोड़ों की रकम मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nitish Reddy Net Worth करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल (IPL) में साल 2023 में उनकी एंट्री हुई थी और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन IPL 2025 में उनकी टीम ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में रिटेन किया है.

लग्जरी कार-बाइक का कलेक्शन

Nitish Kumar Reddy:नीतीश कुमार रेड्डी को कारों और बाइक्स का बेहद शौक है और उनका ये कलेक्शन भी शानदार है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कलेक्शन (Nitish Reddy Car Collection)में टोयोटा हाइराइडर समेत अन्य कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके बाइक्स कलेक्शन में BMW G 310 GS और जावा 42 शामिल हैं.

171 गेंद में जड़ा शतक

Nitish Kumar Reddy:मेलबर्न टेस्ट में उनकी धुआंधार पारी पर नजर डालें, तो नीतीश कुमार रे्ड्डी ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. छोटे से टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. नीतीश जब मैदान में उतरे थे, तो छह विकेट पर टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 191 रन था, लेकिन नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़कर फॉलोऑन का खतरा टाल दिया. 

Nitish Kumar Reddy & Washington Sundar Rescue India on Day 3 at MCG! | #AUSvINDONStar

Star Sports9.02M subscribers

Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top