Pawandeep Rajan Relationship: इंडियन आइडियल 12 के विजेता रहे पवनदीप राजन जो आज कल बहुत सुर्खियों में है ,हाल ही में यह देखा गया की उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में आये है। इंडियन आइडल की उनकी साथ को स्टार रही अरुणिता कंजीलाल के साथ हमेशा उनके साथ नाम जुरता रहता है।

हाल ही में उनका कार दुर्घटना में गंभीर चोट लगी थी।
यह भी पढ़े:- Varun Grover Comedy:आखिर कौन है वरुण ग्रोवर जो कुणाल कमरा के विवाद के बीच चर्चा में आये
हाल ही में पवनदीप का कार एक्सीडेंट हुआ है जिससे उन्हें काफी चोट पहुँचा है जिससे कारन उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पवनदीप मूल रूप से उत्तराखंड से आते है ऐसे दौर में उत्तराखंड में लोग उनके लिए लोग दुआए कर रहे है।
Pawandeep Rajan Relationship:उनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाहे फैलती रहती है।
Pawandeep Rajan Relationship: पवनदीप राजन औरpawandeep rajan girlfriend अरुणिता कंजीलाल के सम्बन्ध के बिच काफी अफ़वाए फैलती रहती है जिससे लेकर पवनदीप राजन ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया की ये सभी अफवाह यही इस बात का कोई सेंस नहीं बनता है। कुछ दिन पहले ही उन्हें लेकर यह अफवाह फैला था की उन्होंने एक महँगी कार अरुणिता को गिफ्ट किए है परन्तु उन्होंने इस बात को ख़ारिज करते हुए उन्होंने यह बतया की यह सब अफवाह है। हम केवल अच्छे दोस्त है।
दुर्घटना की वजह आयी सामने

Pawandeep Ranjan Car Accident:पवनदीप राजन के कार एक्सीडेंट की वजह सामने आयी ,सूत्रों के हवाले से यह पता चला की उनकी कार इतनी स्पीड में थी की उनकी कार आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो गयी जिसके कारन उनकी कार टकरा गयी जिससे उन्हें काफी चोट लगा है।
सिंगर पवनदीप की हालत गंभीर, खड़े ट्रक से टकराई कार ! Pawandeep rajan accident | trending | singer |
Aaj Tak71.4M subscribers
<__slot-el>
Subscribe