Ram Charan Birthday:आज के दिन एक्टर राम चरण अपना बर्थडे मना रहे है आइये जानते है राम चरण के जीवनी के बारे में

ram charan birthday
Spread the love

Ram Charan Birthday:आपको बता दे कजी राम चरण 27 मार्च को अपना बर्थडे मना रहे है. राम चरण की गिनती साउथ की सबसे बड़े सितारों में होती है. वे एक एक्टर ही नहीं वह एक सफल बिज़नेसमैन भी है. चलिए हम उनके जीवन के बारे में आपको परिचय कराते है.

यह भी पढ़े:-Rashmika Mandanna:आखिर किन वजहों से ट्रोल हो रही है रश्मिका मंदाना वजह जान कर आप चौक जायेंगे

ram charan birthday

राम चरण का जन्म और कर्रियर

Ram Charan Birthday:राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को मद्रास में तेलगु परिवार में अभिनेता चिंरजीवी के घर हुआ था. राम चरण अभिनेता चिरंजीवी का बेटा है. आज राम चरण साउथ के नहीं बल्कि पुरे भारत का सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेता है. सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटा होने के बाद भी राम चरण अपनी मेहनत और प्रतिभा से अलग पहचान बनाई है. तो चलिए हम उनके जीवन के अभिनय कर्रिएर और एक सफल बिज़नेस के बारे में जानते है.

राम चरण की शिक्षा और पहली फिल्म

Ram Charan Birthday:राम चरण का पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला राम चरण तेजा है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद में पूरा किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा. साल 2007 में ( चिरुथा )फिल्म से तेलुगु फिल्म में डेवू किया,जो उनकी लाइफ की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट साबित हुई. इसके बाद 2009 में आई( मगधीरा )फिल्म ने उन्हें रातो रात सुपरस्टार बना दिया इस फिल्म ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज़्यदा कमाई करने वाली फिल्म थी उसके बाद राम चरण ने पीछे पलट क्र नहीं देखा।

राम चरण बॉलीवुड में नहीं बना पाये जगह

ram charan
ram charan

Ram Charan Birthday:राम चरण ने तेलुगु सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बनाई लेकिन बॉलीवुड में उनकी कोशिस नाकाम रही बॉलीवुड में अपना जगह नहीं बना पाए. साल 2013 में उन्होंने फिल्म( जंजीर )से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त जैसे स्टार थे,लेकिन यख फिल्म दर्सकों को लुभाने में नाकाम रही बॉक्स ऑफिस पे यह फिल्म फ्लॉप रही. राम चरण का बॉलीवुड में जगह बनाने का सपना असफल रहा.

Read More:-Global Star Ram Charan Birthday Special Video | Happy Birthday Ram Charan | Telugu FilmNagar

Telugu Filmnagar14.8M subscribers

Join

<__slot-el>

Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top