Retro Movie Review:एक्टर सूर्या की रेट्रो फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. चलिए जानते है रेट्रो के बारे में ट्रेलर, एक्शन और रोमांस के बारे में और फिल्म की कुछ विशेस्ताओ के बारे में.

रेट्रो मूवी आउट
यह भी पढ़े :-Sialkot News Today:भारत के एयरस्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने अपना राडार सिस्टम Sialkot में शिफ्ट किया
Retro Movie Review:सुपरस्टार सूर्या जिन्होंने अपने करिएर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी है. सूर्या एक बार फिर से एक नए शानदार फिल्म लेकर वापसी कर रहे है. इस फिल्म का नाम है रेट्रो और फिल्म का टेलर 18 अप्रैल 2025 को ही चेन्नई के एक इवेंटके दौरान लंच किया गया था.ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है.
सूर्या की फिल्म रेट्रो का ट्रेलर रिलीज़ टाइम (Retro Trailer Review In Hindi)
Retro Movie Review:सूर्या की ये नयी फिल्म रेट्रो का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर 18 अप्रैल 2025 को चेन्नई के नेहरू इंदौर स्टेडियम में साम 5 बजे रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्सको के उत्साह बढ़ा दिया था. और एक नयी उम्मीद जगाई है। जो रोमांस और एक्शन का एक अनूठा मिसरण पेस किया था.
रेट्रो फिल्म कब रिलीज़ होगी (Retro Movie Relese today)
Retro Movie Release Today :रेट्रो फिल्म आज यानि 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में सूर्या को एक नया अंदाज देखने को मिला है. एक्शन से भरपूर है सूर्या की ये फिल्म। दर्शक को ये फिल्म पसंद आएगी। सूर्या की इस फिल्म से सामना अजय देवगन की फिल्म रेड से सामना होगी। रेट्रो फिल्म का रन टाइम 2 घंटा 48 मिनट का है.

रेट्रो मूवी टोटल कलेक्शन Retro Movie Total Collection
Retro Movie Total Collection:रेट्रो मूवी की कलेक्शन की बात करे तो ये अकड़ा अभी सामने नहीं आयी है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक रेट्रो मूवी अपने फर्स्ट डे शो में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
Retro – Trailer (Hindi) | Suriya | Pooja Hegde | Karthik Subbaraj | Santhosh Narayanan | T-Series
<__slot-el>
Subscribe
<__slot-el>