Sialkot News Today:पहलगाम हमले के 7 दिन के बाद भारत की संभावित एयरस्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने अपने राडार सिस्टम को sialkot सेक्टर में शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी वायु सेना ने चीन से मिले J-10 लड़ाकू बिमानो के साथ तीन दिवसीय युद्धअभ्यास शुरू किया है.

पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन किया सीजफायर
Sialkot News Today:पाकिस्तान ने लगातार पाचवें दिन सीजफायर किया और बॉर्डर पे फायरिंग कि. पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे की कुपवाड़ा,बारामुला और अखनूर सेक्टर्स में लगातार फायरिंग शुरू की और इसी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया।

कल तीनो सेना के साथ मीटिंग में क्या निर्णय हुआ
Sialkot News Today:कल के मेटिंग में सेना के तीनो अंगो के प्रमुख शामिल थे -इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल से मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की भारतीय सेना अपना खुद का डिसीजन ले सकती है की कब किस स्थान पे कैसा हमला करना है.