Thandel Movie Review:नागा चैतन्य साई पल्लवी की जोड़ी ने Box Office पे मचाया धूम

Spread the love

Thandel movie review:नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म Thandel अब सिनेमाघरो में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है ऐसे में आपको इस फिल्म का रिव्यु बताते है।

Thandel movie review:नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म Thandel आज सिनेमाघरो में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म से एक्टर ने काफी लम्बे समय बाद बड़े परदे पे वापसी की है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद Thandel movie review भी सामने आ गई है। ठंडेल देशभगत्ती और लव स्टोरी मूवी है। जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है। ऐसे में आपको बताते है की दर्शकों की इस फिल्म के बारे में क्या कहना है।

Thandel Movie review

थंडेल का रिव्यु करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा अभी अभी थंडेल को देख कर उठा हु नागा चैतन्य के लिए शानदार वापसी है उन्होने अपनी करियर के मंजिल और YMC के बाद बहुत अच्छा प्रदर्सन किया है। dsp इस फिल्म की आत्मा है।
दूसरे यूजर ने फिल्म को रेटिंग देते हुए लिखा थंडेल के प्रेम DERESYA केवल डेरिस्य नहीं है। वे भावनाएं है

सोशल मीडिया पर अभी तक आये रिव्यु में कहा जा रहा है की थंडेल फिल्म एक अच्छी प्रेम कहानी को दिखाती है। इसमें भावनात्मक पलों को भी दिखाया गया है। भाउक पर्सन इसे देख़ने के बाद शायद ही अपनी आँसू रोक पाए। फैंस नागा चैतन्य और साई पल्ल्वी की एक्टिंग को दमदार जोरदार बता रहे है।

म्यूजिक की तारीफ कर रहे है परसंस्क

आपको बता दे की थंडेल फिल्म की म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है और दर्शकों ने उनके काम को सराहना किया है। इतना ही नहीं ,जायदातर यूजर तो इसे DSP कुछ सालो के बाद बेहतरीन काम बता रहे है। वही कुछ लोगो को फिल्म के बारे में शिकायत भी है की इसकी गति थोड़ी धीमी है। यही कारन है की फिल्म के कुछ हिस्से बोरिंग है। एक दर्शाक ने फिल्म देखने के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा फिल्म के दोनों हिस्सों में सबसे जायदा खूबसूरत पल अंतिम के 20 मिनट को देखने में है।

फिल्म को कहानी क्या है।

आमतौर पर फिल्म को ख़राब या बेहतर उसकी कहानी के कारन माना जाता है। बात थंडेल मूवी की करे तो इसकी कहानी मछुवारो के आस पास घूमती है जो गलती से मछली पकड़ते हुवे पाकिस्तान के सिमा में परवेस कर जाते है इसके बाद उन्हें तमाम मुस्किलो का सामना करना पड़ता है थंडेल फिल्म का मेन कहानी इसी पे आधारित है।

Read More:-HomeMoviesReviews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top