Varun Grover Comedy:वरुण ग्रोवर कॉमेडियन के चर्चा में आने की वजह उनका लेटेस्ट वीडियो है. जिसमे उन्होंने एक डिस्क्लेमर डाला है. आखिर लोग क्यों जानना चाहते है की वरुण ग्रोवर कौन है,जो कुणाल कामरा विवाद के बीच में सुर्खिया बटोरने की फिराक में है चलिए बताते है.

वरुण ग्रोवर क्यों सुर्खिया में आए
यह भी पढ़े:-Devendra Fadnavis:मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी
Varun Grover Comedy:पॉपुलर कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है,जिसमे वह पहले एक डिस्क्लेमर भी डाला है.varun grover comedy latest यह वीडियो वरुण ने उस वक़्त शेयर किया हुवा है. जिस वक़्त कुणाल कामरा विवाद अभी चर्चा में है. वीडियो ने वीडियो में लिखा है की ये जोक्स है और इसमें वेन्यू की कोई गलती नहीं है. ये हमारे टाइप की है अगर आपको बुरा लगे तो गाड़ी अपना तोड़ दे. इसके बाद वरुण ग्रोवर चर्चा में आ गए.
कौन है वरुण ग्रोवर
वरुण ग्रोवर एक पॉपुलर स्टैंड-अप-कॉमेडियन,फिल्ममेकर और राइटर है. साल 2015 में वरुण ने 63वे नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट गीतकार का अवार्ड अपने नाम किया था. वरुण देश के मशहूरvarun grover comedy show स्टैंड आप कॉमेडियन में से एक है. वह अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर चर्चा में है.
वरुण ग्रोवर का जन्म और प्रारम्भिक जीवन
वरुण ग्रोवर का जन्म 26 जनवरी 1980 को सुन्दरनगर हिमाचल प्रदेश में हुवा था. उनके पिता सेना में इंजीनियर और माँ टीचर और वह एक पंजाबी हिन्दू परिवार से तालुख रखते है. उनके दादा मूल रूप से ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के एक शहर फैसलाबाद में रहते थे.

क्या है कुणाल कामरा विवाद
Varun Grover Comedy:वरुण के जो वीडियो में डिस्क्लेमर दिया गया है. लोगो ने उसे कुणाल कामरा से जोड़ कर देख रहे है. आपको बता दे की बीते दिनों कुणाल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के एक नेता पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. इसी के वजह से शिवसेना के कार्यकर्त्ता ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़ फोड़ की थी.
Read More:-Shaadi aur Election 2024 – Standup Comedy by Varun Grover
Varun Grover1.09M subscribers
<__slot-el>
Subscribe