Hassan nawaz broke fastest century in T20 internationals for pakistan:
हसन नवाज़ ने आज इतिहास रच दिया t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में,वह पाकिस्तान के सबसे तेज t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए है।

Pak vs New Zealand T20
Hassan Nawaz:पाकिस्तान एवम नूज़ीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की t20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सुक्रबार को owakland में खेला गया मुकाबला,उसी मैच में पाकिस्तान टीम के हसन नवाज़ ने बिस्फोटक बल्लेबाजी की उन्होंने 24 बॉल रहते 9 विकेट से बाज़ी मार लिए.वही नूज़ीलैंड के टीम ने 205 रनो का पीछा करते हुवे हस्सान नवाज़ ने 45 बॉल का सामना किया,इस बीच हसन नवाज़ ने 233 के स्ट्राइक रेट से 105 नाबाद रन बनाये.
ये भी पढ़े :-Sunita williams return:जाने सुनीता विल्लियम्स की husband कौन है क्या करते है
हसन ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा
Hassan Nawaz:आपको बता दे हसन ने 44 गेंदों में शतक जड़ा ,वह पाकिस्तान के तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बन गए,ये ओहदा पहले बाबर आजम के नाम दर्ज थी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 में 49 गेंदों पे शतक लगाया था.अब हसन नवाज ने बाबर आजम को पीछा छोड़ते हुवे अपने नाम कर लिया है.
कौन है हसन नवाज़

Hassan Nawaz:हसन नवाज़ का जन्म 21 अगस्त 2002 को पाकिस्तान के दक्छिन पंजाब के एक शहर में हुवा था,हसन नवाज़ दाये हाथ के विकेटकेपपर बल्लेबाज है. उनहोने 2022 में नेशनल t20 कप से पाकिस्तान के लिए घरेलु क्रिकेट में शुरुवात की,हसन पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में नॉर्दन टीम की तरफ से खेलते है. हस्सान एक तेज तरार बैट्समन के लिए फेमस है। यही कारन है की हसन को पाकिस्तान के टीम में मैच खेलने का मौका मिला वह आज किसी नाम का मोहताज नहीं है वह एक उभरता हुवा पाकिस्तान का सितारा है.