IND VS PAK:महा मुकाबला के लिए हो जाये तैयार जाने कब और कहा कितने बजे से शुरू होंगी?

Spread the love

IND VS PAK के बिच हर मुकाबला किसी उत्सव से कम नहीं होता है। दर्शको के बिच में लम्बे समय से इंतजार रहता है इस मुकाबले का ,एक बार फिर से IND VS PAK आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में भरने वाले है ,दर्शको में इसे लेकर काफी उत्साह है।अगर IND VS PAK के मैच की बाटे करे तो ये कोई जंग से कम नहीं होता है। दोनों टीम के प्रसंसक अपने टीमों को बढ़ चढ़ कर हौसला देते है। दोनों टीमें केवल आईसीसी इवेंट में ही एक दूसरे के सामने आते है। दोनों टीमों में 2012 से कोई भी द्विपक्षीय मैच नहीं खेला गया है।

IND VS PAK CHAMPION TROPHY
IND VS PAK

वनडे में क्या दोनों टीमों का इतिहास ?

वनडे में हेड टू हेड की बात करे तो पाकिस्तान की टीम आकड़ो में मजबूत नजर आती है। अभी तक भारत और पाकिस्तान के बिच 135 वनडे मैच हुए है ,जिनमे भारत को 57 मैच में जित मिली है जबकि पाकिस्तान की टीम को 73 मैच में जित मिली है।

एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान होंगे आमने सामने ?

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने सामने होने वाले है ,23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बिच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के लिए आपस में भिरने वाले है।आपको बताते चले की इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन भारत सुरक्षा की वजह से पाकिस्तान नहीं गया जिसके कारन उसके सारे मैच दुबई में हो रहे है।

ROHIT SHARMA

चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड

चैंपियंस ट्रॉफी में IND VS PAK की आमना सामना पाँच बार हुई है ,अगर देखे तो यहाँ भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। पाकिस्तान 5 मैच में से 3 जित अपने नाम दर्ज किया है जबकि भारत मात्र 2 ही जित अपने नाम दर्ज करा पायी है। आखरी बार पाकिस्तान और भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 2017 में आपस में भिड़े थे जिसमे पाकिस्तान ने भारत को मत दी थी ,और ट्रॉफी अपने नाम किया था।

कैसा है दोनों टीमों का दुबई में प्रदर्शन

IND VS PAK की आमने सामने की बात करे दुबई में तो ये दोनों टीम दुबई में 7 बार आमने सामने हुई है ,जिसमे से भारतीय टीम को 6 में जित मिली है जबकि 1 मैच टाई हुआ है। एक भी वनडे दुबई में भारतीय टीम नहीं हारी है ,दुबई में भारतीय टीम का वनडे में पलड़ा भरी नजर आता है।

पाकिस्तान का पलड़ा भरी होने होने पर युवराज का व्यान

IND VS PAK के चैंपियंस ट्रॉफी मैच पर युवराज ने व्यान दिया है की,मुझे लगता है कि पाकिस्तान को इस मैच में फायदा होगा क्योंकि दुबई उनका होम ग्राउंड है। उन्होंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। धीमी विकेटों पर भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। इन दो देशों के खिलाड़ियों ने हमेशा स्पिन को अच्छा खेला है।

कहा देखे IND VS PAK की मैच

अगर प्रसारण की माने तो IND VS PAK की मैच आप जिओ हॉटस्टार पे आप देख सकते है। वही अगर टेलीविज़न की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी की सारे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स आप लाइव देख सकते है। अगर समय की बात करे तो सभी मच दोपहर के 2.30 से आप सारी मैच लाइव देख सकते है।

ये भी पढ़े:-बीजेपी ने रेखा को आखिर कियु दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया

Read More:-LIVE: IND Vs PAK Champions Trophy 2025 | Pre-Match Analysis | Sunil Gavaskar Exclusive | India Today

India Today10M subscribers

<__slot-el>

Subscribe

<__slot-el>

1

2

3

4

5

6

7

8

9

0

1

2

3

4

5

6

7

8

9

0

1

2

3

4

5

6

7

8

9

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version