India 4th Largest Economy: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने के बाद शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

Spread the love

 India 4th Largest Economy: सुबह 9:17 बजे मार्केट ने तेजी पकड़ी. सेंसेक्स 556.98 अंक चढ़कर 82,278.06 तक पहुंच गया.निफ्टी 160.40 अंक की तेजी के साथ 25,013.55 पर ट्रेड कर रहा था.

India 4th Largest Economy
India 4th Largest Economy

नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने पर मार्केट में जोरदार ओपनिंग हुई. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के मुताबिक भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. देश की GDP अब 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है और इस मामले में भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बड़ी उपलब्धि का असर शेयर बाजार (Stock Market Today) पर भी दिखा. वीकेंड के बाद सोमवार 26 मई को जब मार्केट खुला तो उसमें जोश नजर आया.

यह भी पढ़े :-कर्नल सोफ़िया कुरैशी: आखिर कौन है सोफ़िया कुरैशी जो ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताई जाने यहाँ ?

प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त, फिर आई बंपर तेजी

India 4th Largest Economy: सुबह 9:09 बजे के प्री-ओपनिंग डेटा के मुताबिक, सेंसेक्स 207.88 अंक की बढ़त के साथ 81,928.95 पर दिखा.निफ्टी 66.20 अंक ऊपर जाकर 24,919.35 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, शुरुआती कारोबार में 9:33 बजे मार्केट ने और तेजी पकड़ी. सेंसेक्स 643.68 अंक (0.79%) चढ़कर 82,364.76 पर पहुंच गया.निफ्टी 193.20 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 25,046.35 पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल

Share Market Opening Bell: आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावरके शेयरों में देखी गई. अदाणी पावर का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया .वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी  एनर्जी सॉल्यूशंस 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी चढ़े

India 4th Largest Economy: निफ्टी बैंक 408.25 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 55,806.50 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 426.60 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 57,114.35 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 145.90 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 17,789.25 पर था.

इस बीच, सेंसेक्स के शेयरों  में एमएंडएम, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि, केवल इटरनल ही टॉप लूजर रहा.  एटर्नल का शेयरों में आज 4% से ज्यादा गिरावट.

India 4th Largest Economy
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर बाजार के लिए निकट भविष्य में मनोबल बढ़ाने वाली होगी. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर यह खबर आज बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ाने में मददगार रही.
शुक्रवार को भी बाजार ने दिखा था दम

इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था.सेंसेक्स में 769.09 अंक की बढ़त देखी गई और यह 81,721.08 पर बंद हुआ.निफ्टी भी 243.45 अंक चढ़कर 24,853.15 पर बंद हुआ.

FII का भरोसा भी बरकरार

India 4th Largest Economy: विदेशी निवेशकों (FII) ने भी भारतीय बाजार में भरोसा दिखाया. शुक्रवार को उन्होंने कुल 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

“Now 4th largest economy,” NITI Aayog CEO BVR Subrahmanyam after 10th governing council meet

ANI News8.31M subscribers

Join

<__slot-el>

Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version