Jay Sah Wife: आखिर कौन है जय साह की पत्नी जो किसी अप्सरा से कम नहीं ?

Spread the love

आईसीसी के बर्तमान चेयरमैन जय साह की सादी 2015 में अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड रिसिता पटेल से गुजराती रीती रिवाजो में हुई थी। इस सादी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित हुए थे ,2024 के अंत में आईसीसी के चेयरमैन बने ,जो बिना निर्बिरोध चुने गए।

Jay Sah Wife Qualification,age

मिडिया के माने तो जय सह की पत्नी एक एक बिजनेस परिवार से संबंध रखती है , जो गुजरात से ही संबंध रखते है। अगर Jay Sah Wife की एजुकेशन की बात करे तो वो मीडिया में कुछ खास नहीं पता है। रिसिता पटेल की जन्म 1 अगस्त 1992 को अहमदाबाद में हुआ था।

Jay Sah Wife

Who is jay sah,Carreer?

जय शाह का जन्म 1988 में हुआ था। वह भारतीय राजनीति और क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। उनके पिता, श्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्री हैं। जय शाह का शिक्षा जीवन भी शानदार रहा, और उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अहमदाबाद से की। बाद में, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विभिन्न क्षेत्रों में की, लेकिन क्रिकेट प्रशासन में उनकी गहरी रुचि ने उन्हें बीसीसीआई के सचिव के पद तक पहुँचाया।

यह भी पढ़े :kumar viswas daughter marriage

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top