LPG Gas Cylinder Price :घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपया महंगा हो गया है,आज ही के दिन यानी सोमबार 7 अप्रैल को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने इसकी जानकारी दी. अभी राजधानी में गैस सिलिंडर 803 रुपया में मिलता है. अब रेट बढ़ जाने की वजह से 853 रुपया में मिलेगा।वही उज्जवल योजना के लाभरतीयो के गैस सिलिंडर के दाम 500 से बढ़कर 550 रुपया हो जाएगा।

1 अप्रैल को कमर्शियल सिलिंडर के दाम 44.50 घटाए थे
LPG Gas Cylinder Price :आयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम 44.50 रुपया तक घटाए थे. lpg gas cylinder price decreaseदिल्ली में इसकी कीमत 41 रुपया से घटकर 1762 रुपया हो गई. पहले ये 1803 रुपया में मिल रहा था. कोलकाता में यह 44.50 रुपया से घटकर 1868.50 रुपया में मिल रहा है. मुंबई में यह सिलिंडर 1755.50 रुपया से 42 रुपया घटकर 1713.50 हो गया है.
आयल मार्केटिंग कंपनियों ने डैम क्यों बढ़ाया
LPG Gas Cylinder Price :पेट्रोलियम मंत्री ने कहा -आयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत से कम कीमत पर सिलिंडर बेचने के कारन लगभग 41000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस घाटे को कम करने के लिए कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ताकि कम से कम रिकवरी हो पाए.
जाने किन किन शहरो में एलपीजी सिलिंडर के दाम बढे
lpg gas cylinder price today:सबसे पहले बिहार पटना पहले रेट 901 रुपया अब 951 रुपया , रायपुर पहले 874 रुपया अब 924 रुपया , दिल्ली पहले 803 रुपया अब 853 रुपया , मुंबई पहले 802.50 रुपया अब 852.50 , कोलकाता पहले 829 रुपया अब 879 रुपया , चेन्नई पहले 818.50 अब 868.50 , भोपाल 808.50 अब 858.50 बढ़ गया है.