6 मई के रात 1.30 बजे जब आपलोग सो रहे थे तब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपो पे एयर स्ट्राइक करके उन्हें नस्ट कर दिया है. लगभग 100 से जायदा आतंकी को मार गिराया है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
यह भी पढ़े :-Pawandeep Rajan Relationship: आखिर कौन जिससे नाम बार बार जुड़ता है पवनदीप का ?
Operation Sindoor :सरकारी सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर का नाम राष्ट्रीय सोक और पर्तिसोध का प्रतीक है. यह नाम उन जोड़ों की याद में चुना गया जो विगत दिनों 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले में मारे गए। भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के जरिये यह संदेश दिया है की अतंगवादी हमलो के लिए जिम्मेदार लोगो को छोड़ा नहीं जायेगा।
भारत ने किन किन पाकिस्तान के स्थानों पे बम गिराया
Operation Sindoor :भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंपो पे बम गिराया। यह ऑपरेशन भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर यह संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह आतंकी कैंप 4 पाकिस्तान में और 5 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है. जिन जगहों पर हमले किये गए उनमे बहावलपुर,मुरिदके,और सियालकोट जैसे शहर शामिल थे. जो लश्कर ए तैयबा और जैस ए मोहमद जैसे आतंगवादी जड़ माने जाते है.

क्या है पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने हमलो के बाद अपने वायुसेना को अलर्ट रहने के लिए बोला है और चेतावनी दी है की वह अपनी मर्जी से समय और स्थान तय करेगा और भारत को भी जवाब देगा।
भारत का स्पस्ट संदेश
Operation Sindoor :भारत ने एक बार फिर स्पस्ट कर दिया है की आतंग के खिलाफ उसकी निति सख्त और स्पस्ट है. ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक सैन्य करवाई है बल्कि यह एक भावनात्मक और रणनीति संदेश भी है भारत अपने नागरिको की जान की कीमत जनता है और उसका बदला लेना भी जनता है.
Indian Army Surgical Strike On Pakistan LIVE : पाकिस्तान पर भारत का बड़ा हवाई हमला । Pahalgam
ABP NEWS47.9M subscribers
<__slot-el>
Subscribe