sheikh hasina:बांग्लादेश में जल्द वापसी करने वाली है सेख हसीना ?

Spread the love

sheikh hasina:मीडिया से आवामी लीग के नेताओ से बात चीत में सेख हसीना ने कहा की,अल्लाह ने किसी कारन से जीवित रखा था और वो दिन जल्द आएगा जब इंसाफ किया जायेगा ,बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री सेख हसीना जल्द ही अपने मुल्क वापसी करने का संकेत दिया है. हालांकि उन्होने इसे लेकर साफ तौर पे कुछ नहीं कहा.

sheikh hasina
sheikh hasina

सोशल मीडिया पे आवामी लीग के नेताओ से बातचीत हसीना ने क्या कहा

यह भी पढ़े :-LPG Gas Cylinder Price :एलपीजी गैस सिलिंडर फिर से हुआ महंगा,यहाँ जाने कितना रुपया महंगा हुआ ?

sheikh hasina:सोशल मीडिया पर आवामी लीग के नेताओ से बातचीत में हसीना ने कहा,अल्लाह ने किसी कराह से मुझे जीवित रखा था और वो दिन जल्द आएगा,जब इंसाफ किया जायेगा। हसीना ने कहा की आवामी लीग के नेताओ को निशाना बनाने वालो के साथ जल्द इंसाफ किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाए है की मुख्या सलाहकार उनुस ऐसे सख्श है जो कभी भी लोगो से प्यार है किया।

आरक्षण खिलाफ आंदोलन ने किया था तख्तापलट

sheikh hasina:सेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त को देश छोड़कर भारत आ गयी थी. क्युकी बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ पुरे देश भर में छात्र प्रदर्सन कर रहे थे. बांग्लादेश में 5 जून को हाईकोर्ट ने जब 30 परसेंट कोटा लागु किया था. इस अरक्षण के खिलाफ ढाका के यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रोटेस्ट कर रहे थे. यह आरक्षण स्वतन्त्र सेनानियों के परिवारों को दिया गया था.

हसीना का पासपोर्ट रद और गिरफ़्तारी वारेंट जारी

sheikh hasina news:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी उनुस सरकार ने हसीना पे हत्या,अपहरण से लेकर देशदरोह के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किये। वही बांग्लादेश सरकार ने जुलाई में हुए हत्याओं की वजह से सेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था.where is sheikh hasina now जिसके वजह से हसीना भारत में आ गई.

sheikh hasina
sheikh hasina
हसीना ने ये भी कहा की बांग्लादेश अब आतंकी देश बन चूका है

sheikh hasina news:सेख हसीना ने कहा की पहले बांग्लादेश को बिकाश के मोडॉल से देखा जा रहा था ,लेकिन अब यह आतंगी देश बन गया है. हमारे नेताओ और कार्यकर्ताओ को जिस तरह से मारा जा रहा है. उसे बताया भी नहीं जा सकता है पुलिस ,पत्रकार ,वकील सब को मारा जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top