Union Budget 2025 : 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं |

Spread the love

आपको बता दे की बित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 का ऐलान करते हुए ये घोसना की 12 लाख के सालाना इनकम पे कोई टैक्स नहीं लगेगा और 4 साल पुराना टैक्स चूका सकते है|

बजट के 5 सबसे बड़े ऐलान

  1. उधोग और स्टार्टअप के लिए नए अवसर का ऐलान हुआ
  2. सरकार ने छोटे उधोगो के लिए क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत पहले बर्ष 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी होंगे जिससे छोटे उधोगो को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सकता है
  3. MSME के लिए लोन कवर योजना 5 करोड़ से बढ़ा कर सीधा 10 करोड़ कर दिया गया है इसके तहत 1.5 लाख तक का सस्ते कर्ज मिलेगा जिससे राज्य के छोटे व माध्यम वर्ग को सहूलियत मिलेगा MSME के जरिया युवाओ को रोजगार पे जोर है
  4. नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्छय है
  5. 50 टॉप पर्यटन ास्थलों को इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्जा दिया गया है और 1 लाख करोड़ का अर्बन फण्ड रखा गया है

MSME लोन के लिए महिला उधमी को लोन , खेलौना उत्पादन के लिए गलोबल हब बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है ,निजी छेत्र के निवेश को बढ़ावा ,माध्यम वर्ग की सकती बढ़ाना ,अन्नदाता को रहत इस बजट में माध्यम बर्ग के ऊपर धयान दिया गया है |

क्या क्या सस्ता हुआ |

बजट 2025 में मोबाइल की बैटरी , 36 जीवन रक्छक दवाएं , समुंदरी खाद्य उत्पादन ,फ्रोजन फीस प्रोडक्ट , कैंसर की दावा , बुनकरों के कपड़े , LCD LED टीवी , मोबाइल , इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है ,जुते ,बेल्ट ,पर्स ,

क्या महंगा हुआ ?

इंटरेटिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है तो इसलिए अब यह महंगा हो जाएगा इससे स्मार्ट वाइट बोर्ड महंगा हो जायेगा |

read more :-Budget 2025 | Union Budget 2025 Complete Analysis By Ankit Agrawal

StudyIQ IAS18.9M subscribers

<__slot-el>

Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version