Dubai: चैंपियंस ट्राफी के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम ने बीना कोई समय गवाए रबिबार को ही अभ्यास शुरू कर दिया यहाँ के इंटरनेशनल अकादमी प्रैक्टिस ग्राउंड पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना पसीना बहाना शुरू कर दिया।बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान हार्दिक पांड्या का एक शॉट पंत के घुटने पे लगा हालांकि यह चोट गंभीर नहीं थी और पंत थोड़ी देर बाद ही पैड पहनकर नेट्स पर प्रैक्टिस करने चले आये भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। उसका पहला मुकाबला 20 फरवरी को बंगला देश से होगा। इसके बाद भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारत काअंतिम लीग मैच दो मार्च को होगा।

स्पिनरों के बिरुद्ध पांड्या और सेर्यास ने लगाए लम्बे हिट्स
Champion Trophy:हार्दिक पंड्या और सेर्यास आयर ने कुलदीप यादव समेत स्पिनरों के सामने अभ्यास कियाऔर लंबे लंबे शॉट लगाए ऐसी दौरानहार्दिक पांड्या का एक शॉट पंत के घुटनो पे लगा और वह दर्द से वही गिर गए एंव तड़पने लगे। इसके बाद फिजियो कमलेश जैन वहा आए और उनका इलाज किये पांड्या ने भी अभ्यास रोककर पंत का पास आकर हालचाल पूछा लेकिन पंत की चोट गंभीर नहीं थी। वह थोड़ी देर बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरे। विराट कोहली ने हमेशा की तरह ही होकर बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। जबकि पिछले सप्ताह इंग्लैंड के बिरुद्ध कटक में सतक लगाने वाले रोहित शर्मा नेट्स में अच्छे टच में दिखे। वही हर्षित राणा ,बरुन चक्रवर्ती ने चेस्टराराचं कोच टी दिलीप के साथ फील्डिंग का अभ्यास किया इस दौरान टीम का माहौल काफी सकारात्मक था।
खिलाड़ियों के लिए नई मानक
Champion Trophy:खिलाड़ियों के लिए नई मानक संचलान प्रक्रिया सक्ती से लागु होने के बाद बैकलफिक अभ्यास का सवाल ही नहीं था और कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा हार्दिक पांड्या से लेकर सभी अभ्यास के लिए मैदान पे उपस्थित रहे लेकिन सभी की नजरे तेज गेंदबाज मोहमद समी पर थी जो काफी लम्बे समय तक गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बात करते दिखे हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहमद समी ने शार्ट रन उप के साथ कुछ गेंदे फेककर अंदाजा लगाने की कोसिस की समी को क्रीज के बाहर एक निश्चित लम्बाई की ओर इसारा करते हुए देखा गया। जिससे अछि लम्बाई छेत्र कहा जा सकता है। उन्होंने यह संकेत देने के लिए इसारा किया की वह गेंद को बिसेस लेंथ से हटाने की कोशिस कर रहे थे जबकि मोर्कल उनकी बात ध्यान दे रहे थे।जब बल्लेबाज बल्लेबाजी करने उतरे तो समी ने पुरे ताकत से बॉल कराये।
गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनने वाले रन बांकुरे
Champion Trophy:चैंपियंस ट्राफी शुरु होने में अब केवल तीन दिन ही बचे है। 19 दिनों तक चलने वाले इस महामुकाबले में 8 टीमें किताब के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुवे दिखेगी। यह चैंपियन ट्राफी 1996 के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। लेकिन दुबई भी तटस्थ स्थल के रूप में भारत के मैचों की मेजबानी करेगा सभी मैच लाहौर ,कराची ,रावलपिंडी और भारत पाकिस्तान का सारे मैच दुबई में होगा। टूर्नामेंट के लिए जहा सभी टीमों का तैयारी दुरुस्त है आज हम एक नजर डालते है उन रन बाँकुरु पर जो गेंदबाजो के लिए सिरदर्द बने हुवे है।
सुभम गिल :भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा ,विराट कोहली ,हार्दिक पंड्या ,श्रेयस अय्यर एंड राहुल जैसे खिलाडी के साथ टूर्नामेंट में सबसे मजबूत्त बल्लेबाजी लाइन उप है हालांकि शुभम गिल ने इस परारूप में ओपनिंग स्लाट को अपना बना लिया है एवम 50 वनडे मैचों में सुभम गिल ने 70 से अधिक अवसत से रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा है। भारतीय टीम चाहेगी की सुभम गिल का स्ट्राइक रेट बरक़रार रहे ताकि भारत को एक मजबूती मिले।
Read More:-Champions Trophy 2025 की ABCD| Time | Format| कब कहां कैसे देखें LIVE| Date| Schedule | Squads
News24 Sports3.76M subscribers
Join
<__slot-el>
Subscribe
<__slot-el>