TCS:देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने किया सैलरी बढ़ाने की घोषणा ,आखिर कितना सैलरी बढ़ेगी ?

Spread the love

TCS SALARY HIKE NEWS: देश की सबसे बड़ी कंपनी आईटी कंपनी TCS ने अपने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की है।TCS के इस फैसला के बाद बाकि आईटी कम्पनियो में भी अपने यह काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का दबाव हो गया है।

आखिर TCS काम कर्मचारियों की कितनी सैलरी बढ़ेगी ?

IT SALARY HIKE:देश की आईटी इंडस्ट्रीज में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के बीच वेतन बहार की उम्मीद एकबार फिर से जग गई है| देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने स्टाफ को चार से आठ फीसदी तक सैलरी हाइक का एलान किया है. टीसीएस के स्टाफ को बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल महीने के वेतन से मिलेगी. टीसीएस में सैलरी हाइक के एलान के बाद बाकी आईटी कंपनियों में भी सैलरी हाइक की जल्दी ही घोषणा की उम्मीद जताई जाने लगी है. कई कंपनियां पहले ही इसकी घोषणा कर भी चुकी हैं. कई आईटी कंपनियों में सैलरी बढ़ाने के लिए सालान अप्रेजल का दौर चल रहा है. वे अपने मुनाफे और स्टाफ के परफॉर्मेंस के आधार पर सैलरी बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं |

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की इंफोसिस भी कर चुकी है घोषणा

देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस भी मार्च के अंत तक अपने यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की घोषणा कर चुकी है।लीवरी यूनिटों से प्राप्त सिफारिशों के आधार पर वहां सैलरी हाइक देने पर होमवर्क किया जा रहा है , रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैलरी हाइक 5-8 फीसदी के बीच रहने की संभावना है. भारत में 254 बिलियन डॉलर की आईटी इंडस्ट्रीज में जहां कोरोना से पहसे डबल डिजिट में सैलरी हाइक हो रही थी, वहीं यह कोरोना के बाद सिंगल डिजिट की सैलरी हाइक पर चली आई है|

TCS काफी संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा

TCS की ओर से यहाँ कहा गया है की आने वाले कुछ महीनो में 25000 कर्मचारियों का प्रमोशन करेगी। TCS के द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है की आने वाले कुछ समय में 40000 से अधिक नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा।नियुक्ति का यह लक्ष्य साल 2025 का है. वित्त वर्ष 2026 के लिए इस लक्ष्य को और भी ऊंचा रखा गया है. टीसीएस के अधिकारियों ने हाल के दिनों में और भी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा कर रखी है. दूसरी आईटी कंपनियां भी नई परियोजनाओं में टीसीएस की राह चल सकती हैं. हालांकि यह आईटी इंडस्ट्रीज के ग्लोबल फैक्टर भी निर्भर करेगा.

यह भी पढ़े :चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गयी

TCS का इतिहास क्या है

टाटा ग्रुप ने कभी स्टार्टअप के तौर पर TCS की शुरुआत की थी, लेकिन आज यह कंपनी देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली आईटी फर्म है। 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार पूंजीकरण वाली इस कंपनी की शुरुआत जेआरडी टाटा ने 1968 में की थी। दरअसल टाटा कंसलटेंसी सर्विस की शुरुआत जेआरडी टाटा के करीबी और ब्रदर-इन-लॉ कर्नल लेसलाई साहनी के सुझाव पर हुई थी। उस समय टाटा कंसलटेंसी सर्विस की शुरुआत ग्रुप की डाटा प्रोसेसिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी। TCS की शुरुआत उस समय की गई सब लोग कंप्यूटर को शंका की नजर से देखते थे क्योंकि उन्हें लगता था यह मानव रोजगार खत्म कर सकता है। टीसीएस के शुरुआती कॉन्ट्रैक्टस में TISCO के लिए शुरू की गई पंचकार्ड सर्विस शामिल थी।

TCS का मतलब क्या होता है यह जाने

TCS का मतलब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (टीसीएस)होता है जो एक भारतीयबहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से है। साल 2007 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी आँका गया।

Read More:-TCS Recruitment 2025 Out| TCS New Vacancy 2025 |TCS Jobs 2025|Feb 2025 OFF Campus Placements | jobs

Technical Government Job All Over India2.08M subscribers

Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version